Friday, November 25, 2011

मेरी दुल्‍हन सी रातों को

बदनाम रहे बटमार मगर,
घर तो रखवालों ने लूटा
मेरी दुल्‍हन सी रातों को,
नौलाख सितारों ने लूटा
दो दिन के रैन-बसेरे में,
हर चीज़ चुरायी जाती है
दीपक तो जलता रहता है,
पर रात पराई होती है
गलियों से नैन चुरा लाई,
तस्‍वीर किसी के मुखड़े की
रह गये खुले भर रात नयन,
दिल तो दिलदारों ने लूटा

जुगनू से तारे बड़े लगे,
तारों से सुंदर चाँद लगा
धरती पर जो देखा प्‍यारे
चल रहे चाँद हर नज़र बचा
उड़ रही हवा के साथ नज़र,
दर-से-दर, खिड़की से खिड़की
प्‍यारे मन को रंग बदल-बदल,
रंगीन इशारों ने लूटा
हर शाम गगन में चिपका दी,
तारों के अधरों की पाती
किसने लिख दी, किसको लिख दी,
देखी तो, कही नहीं जाती
कहते तो हैं ये किस्‍मत है,
धरती पर रहने वालों की
पर मेरी किस्‍मत को तो
इन ठंडे अंगारों ने लूटा

जग में दो ही जने मिले,
इनमें रूपयों का नाता है
जाती है किस्‍मत बैठ जहाँ
खोटा सिक्‍का चल जाता है
संगीत छिड़ा है सिक्‍कों का,
फिर मीठी नींद नसीब कहाँ
नींदें तो लूटीं रूपयों ने,
सपना झंकारों ने लूटा

वन में रोने वाला पक्षी
घर लौट शाम को आता है
जग से जानेवाला पक्षी
घर लौट नहीं पर पाता है
ससुराल चली जब डोली तो
बारात दुआरे तक आई
नैहर को लौटी डोली तो,
बेदर्द कहारों ने लूटा ।

Tuesday, November 1, 2011

गम

मौसम को इशारो से बुला क्यो नही लेते
रुठा है अगर वो तो मना क्यो नही लेते
दीवाना तुम्हारा कोई गैर नही है
मचला भी तो सीने से लगा क्यो नही लेते
खत लिख के कभी और कभी खत को जलाकर
तन्हाई को रंगीन बना क्यों नही लेते
तुम जाग रहे हो मुझको अच्छा नही लगता
चुपके से मेरी नींद चुरा क्यो नही लेते
**************************
जो दिल ने कही लब पे कहाँ आई है देखो
अब मेहफिल-ए-यारा मे भी तन्हाई है देखो
फुलो से हवा भी कभी घबराई है देखो
घुचो से भी शबनम कभी कतराई है देखो
अब ज़ौक़-ए-तलब वजह-ए-जुनून ठहर गया है
और अर्ज़-ए-वफा बाईस-ए-रुसवाई है देखो
गम अपने ही अश्को का खरीदार हुआ है
दिल अपनी ही हालत का तमाशाई है देखो
**************************
प्यार के उजाले मे गम का अंधेरा आता क्यो है
जिसे हम चाहे वही हमे रुलाते क्यो है
अगर वो मेरा नसीब नही
तो खुदा ऐसे लोगो से मिलाता क्यो है

दर्द

तुम्हे भूल जाऊ ये होता नही
कोई वक़्त हो दर्द सोता नही
ना हो जाओ बदनाम तुम इस लिये
मै रो रो के दामन भीगोता नही
ये वो फसल है जो उगे खुद-बा-खुद
कोई दर्द के बीज बोता नही
ये माना के तूफान का ज़ोर है
मै घबरा के कश्ती डुबोता नही

बिजली

अब तो घबरा के ये कहते है के मर जायेंगे
मर के भी चैन ना पाया तो किधर जायेंगे
तुम ने ठहराई अगर गैर के घर जाने की
तो इरादे यहाँ कुछ और ठहर जायेंगे
हम नही वो जो करे खून का दवा तुझ पर
बलकी पूछेगा खुदा भी तो मुकर जायेंग़े
आग दोज़ख की भी हो जायेगी पानी पानी
जब ये आसी अर्क़-ए-शर्म से तर जायेंग़े
शोला-ए-आह को बिजली की तरह चमकाऊ
पर मुझे डर है, कि वो देख के डर जायेंगे
लाये जो मस्त है तुरबत पे गुलाबी आंखे
और अगर कुछ नही, दो फूल तो डर जायेंगे
नही पायेगा निशान कोई हमारा हरगीज़
हम जहाँ से रवीश-ए-तीर-ए-नज़र जायेंगे
पहुचेंगे रहगुज़र-ए-यार तलक हम क्योकर
पहले जब तक ना दो आलम से गुज़र जायेंग़े

मुक्कमल खत

उसे मैने ही लिखा था
के लहजे बर्फ हो जाये तो पिगला नही करते
परींदे डर के उड जाये तो फिर लौटा नही करते
उसे मैने ही लिखा था
यक़ीन उठ जाये तो शायद कभी वापिस नही आता
हवाओ का कोई तूफान कभी बारिश नही लाता
उसे मैने ही लिखा था
के शीशा टूट जाये तो कभी फिर जुड नही पाता
जो रास्ते से भटक जाये वो वापिस मुड नही पाता
उसे कहना अधुरा खत उसे मैने ही लिखा था
उसे कहना के दीवाने मुक्कमल खत लिखा नही करते

बहाना

साथ जो है तुम्हारा तो हर पल सुहाना लगता है
ना होगा कभी कोई गम ऐसा मुझे लगता है
जानते तो नही है के मुस्तक़बिल मे लिखा क्या है
गर जो तुम साथ ना हुए तो डर लगता है
इस पहेली को भुझाने मे एक ज़माना लगता है
है सच ये के उदास हो तुम मुझ से दुर होकर
पर हंसता चेहरा तुम्हारा एक बहाना सा लगता है

आईना-ए-दिल

येही वफा का सिलाह है, तो कोई बात नही
ये दर्द तुम ने दिया है, तो कोई बात नही
येही बहुत है के तुम देखते हो साहिल से
सफीना डूब रहा है, तो कोई बात नही
रखा था अशियाना-ए-दिल मे छुपा के तुमको
वो घर तुमने छोड दिया है तो कोई बात नही
तुम ही ने आईना-ए-दिल मेरा बनाया था
तुम ही ने तोड दिया है तो कोई बात नही
किसे मजाल कहे कोई मुझ को दीवाना
अगर ये तुमने कहा है तो कोई बात नही

सवाल

ये दर्द मिट गया तो फिर?
ये ज़ख्म सिल गया तो फिर?
बिछड कर सोचता हूँ मै,
वो फिर से मिल गया तो फिर?
मै तित्लियो के शहर मे,
रहूँ तो मुझ को फिक्र है
वो फूल जो खिला नही,
वो फूल खिल गया तो फिर?
तुझे भी कुछ नही मिला,
मुझे भी कुछ नही मिला,
तमाम उम्र के लिये,
ये दर्द मिल गया तो फिर?
मै इस लिये तो आज तक,
सवाल भी ना कर सका
अगर मेरे सवाल का,
जवाब मिल गया तो फिर?

रात के सन्नाटे मे

किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा
कोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगा
वो किसी और दुनिया का किनारा होगा
काम मुश्किल है मगर जीत ही लूगाँ
किसी दिल को मेरे खुदा का अगर ज़रा भी सहारा होगा
किसी के होने पर मेरी साँसे चलेगीं कोई तो होगा
जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगा
देखो ये अचानक ऊजाला हो चला,
दिल कहता है कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगा
और यहाँ देखो पानी मे चलता एक अन्जान साया,

शायद किसी ने दूसरे किनारे पर अपना पैर उतारा होगा
कौन रो रहा है रात के सन्नाटे मे
शायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगा
अब तो बस उसी किसी एक का इन्तज़ार है,
किसी और का ख्याल ना दिल को ग़वारा होगा
ऐ ज़िन्दगी! अब के ना शामिल करना
मेरा नाम ग़र ये खेल ही दोबारा होगा