सारी उमर बहना के संग रहना है
भाई-बहन के बीच महज धागे बांधने की रस्म नहीं बल्कि प्यार व खुशियों का
त्यौहार है, रक्षाबंधन। ऎसे ही नाजुक धागे पर टिके होते हैं रिश्ते भी।
भाई-बहन के अटूट बंधन को दर्शाने वाला यह रिश्ता भले एक रिश्ते को मजबूती
देने के रिवाज को आगे बढ़ता है, लेकिन इस पर्व की गहराई में जाएं तो यह एक
दूसरे के प्रति लगाव को बढ़ाने का भाव दर्शाता है।
प्रेम की इस
बयार की खुशबू को फैलाना का काम बॉलीवुड फिल्मों ने भी बखूबी किया है। तभी
तो रक्षाबंधन आते ही याद आ जोते हैं वे अनमोल तराने, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना, फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना
है...जो रिश्ते के बंधन को और प्रगाढ़ बनाने का काम करते हैं।
हमारे
देश में रिश्तों और फिल्मों का बहुत गहरा संबंध हैं। फिल्में हमारी जिंदगी
का आईना होती हैं। इनका हमारे जीवन में इतना प्रभाव है कि रीयल लाइफ को
इससे जोड़कर देखना पसंद करते हैं। हिंदी सिनेमा में हर पर्व-त्यौहार पर
फिल्में व गाने बनाए गए हैं। समय-समय पर बनी रिश्तों के ताने-बाने को बुनने
वाली इन फिल्मों ने दर्शकों, त्यौहारों व सिल्वर स्क्रीन को भी आपस में
जोड़ कर रखा है।
राखी के अवसर पर हम ऎसे ही खूबसूरत गीतों और उनमें दर्शाए गए रिश्तों पर फोकस करने वाली एक कहानी बुन रहे हैं।
छोटी बहन (1959)
इस
फिल्म में एक्ट्रेस नंदा अपने भाई बलराज साहनी के साथ राखी सेलेब्रेट करती
है। फिल्म का एक सीन जिसमें नंदा, बलराज साहनी और रहमान होते हैं। बीच मे
राखी से सजी थाली रखी होती है और वह दोनों का हाथ पकड़े हुए होती है। इस
फिल्म में भाई बहन पर फिल्माया गया गाना आज भी फैंस की जुबां पर सुनने को
मिलता है।
सॉन्ग : भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना...
अनपढ़ (1962)
बलराज
साहनी व माला सिन्हा स्टारर फिल्म (अनपढ़) में भाई बहन के रिश्ते को बहुत
ही प्रभावित ढंग से पेश किया गया। इसमें माला ने बलराज की बहन को रोल अदा
किया। एक दृश्य के दौरान माला सिन्हा अपने भाई को राखी बांधकर उसकी आरती
उतारती है। यह इस फिल्म का बहुत ही इम्प्रेसिव सीन है। इसमें भाई बहन के
रिश्ते को लेकर एक गाना भी फिल्माया गया।
सॉग : रंग बिरंगी राखी लेकर आई बहना, राखी बँधवा लो मेरे वीर रे...
अंजाना (1969)
राजेन्द्र
कुमार, बबीता स्टारर इस फिल्म में राजेन्द्र अपनी बहन की ओर देखता रहता
है। बहन हाथ में राखी से सजी थाली लिए हुए होती है। वह अपने भाई को बताती
है कि उसकी लाइफ में उसका बहुत महत्व है। उसके बिना उसका जीवन अधूरा है।
सॉन्ग : हम बहनों के लिए ऎसा पर्व आता है इक दिन साल में...
बेईमान (1972)
मनोज
कुमार स्टारर यह फिल्म भी भाई बहन के प्यार को बखूबी बयां करती है। मनोज
अपनी बहन से राखी बंधवाते हैं। दोनों बहन-भाई राखी की ओर एकटक लगाकर देखते
रहते हैं। इस फिल्म में राखी के बंधन की तुलना चांद और किरण से की गई है।
सॉन्ग : ये राखी बंधन है ऎसा, जैसा चांद और किरण का...
रेशम की डोरी (1974)
फिल्म
के टाइटल से प्रतीत होता है फिल्म रक्षाबंधन पर आधारित है। सायरा बानो,
धर्मेन्द्र स्टारर यह फिल्म बहुत ही इमोशनल है। फिल्म के कई सीन दर्शकों
बहुत भावुक करते हैं। इस फिल्म का राखी के अवसर पर फिल्माया गीत बहुत ही
पॉपुलर है।
सॉन्ग : बहना के भाई की कलाई पर प्यार बाँधा है...
चंबल की कसम (1980)
मनोज
कुमार स्टारर फिल्म में बहन चांद के जरिए भाई को संदेश भेजती है। वह चांद
को कहती है मेरे भाई से कहना बहन तुझे याद कर रही है। गाने के जरिए फिल्म
में पेश किया गया दर्शकों के बीच यह संदेश काफी सराहा गया।
सॉन्ग : चंदा रे, मेरे भैया से कहना, बहन को याद करे...
प्यारी बहना (1985)
इस
फिल्म में तन्वी आजमी ने मिथुन चक्रवर्ती की बहन को रोल अदा किया। एक सीन
के दौरान तन्वी हाथ में थाली लिए हुए होती है। तिलक लगाकर लगाकर आरती
उतारती है। मिथुन मुस्कराते हुए बहन से राखी बंधवाते हैं। इसमे फिल्माया
गया यह सीन दर्शकों के दिल को छु लेता है।
सॉन्ग : ओ मेरे प्यारी बहना, मैं तेरे भैया भी, मै तेरी मय्या भी, बाबुल भी हूं मैं तेरा...
प्यार किया तो डरना क्या (1998)
यह
फिल्म आज भी प्यार भाई बहन के प्यार की मिसाल पेश करती है। इसमें काजोल और
अरबाज खान पर फिल्माया राखी का सीन दर्शकों काफी प्रभावित करता है। काजोल
को अरबाज के तिलक लगाते जो सीन फिल्म में पेश किया गया है उससे देखकर हर
भाई को अपनी बहन और प्रत्येक बहन को अपने भाई की याद आ जाती है।
हरे रामा हरे कृष्णा (1971)
देवआनंद,
जीनत अमान और मुमताज जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म में राखी का
सीक्वेंस भले नहीं फिल्माया गया हो, लेकिन फिल्म के गीत ने भाई बहन के
रिश्ते को इतना मजबूत बनाया कि इससे खूबसूरत गीत इस रिश्ते पर आज नहीं बना।
लता मंगेशकर का गाया यह गीत अब तक कानों में रिश्तों की मिठास को घोलता
है।
सॉन्ग : फूलों का तारों को सबको कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है
No comments:
Post a Comment